कैरल गान के साथ याद किया प्रभु यीशु को

अजमेर। पाप से घृणा करो पापी से नहीं, प्रभु यीषु के सन्देष को यदि हमस ब जीवन में उतार लें तो निष्चय ही एक सुखद और सुन्दर समाज की रचना की जा सकती है। क्रिसमस पर्व के पूर्व संस्कृति द् स्कूल में आयोजित नेटिविटी प्ले तथा कैरलगान में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए श्री सिडनी एलिस (डाइरेक्टर डिपार्टमेन्ट ऑफ साइन्स, मेयो कॉलेज) तथा एल बेकरमोन्ट (विभागाध्यक्ष, वेस्टर्न म्यूजिक, मेयो गर्ल्स) ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी ।
प्रभु यीषु के जन्मोत्सव पर उनके इन्हीं षिक्षाओं को याद करते हुए सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने यीषु के जीवन परिचय को दर्षाते हुए थहेलम को साकार कर दिया । नाटक के दौरान विभिन्न सदनों ने कैरल गान प्रस्तुत कर सभी को मोहित कर दिया । कैरल गान प्रतियोगिता में पेगेसिस सदन ने प्रथम, हरक्यूलिस ने द्वितीय तथा ऑरायन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में बच्चों के प्रिय साता क्लाज ने बच्चों को टॉफी देकर तथा मनोरंजन करके सभी का दिल जीत दिया तथा स्कूल के प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
-अमरेन्द्र मिश्रा,
प्राचार्य

error: Content is protected !!