लायन कमल बाफना ने अपने सुपौत्र के जन्मदिवस पर गऊमाताओ को 751 किलो हरा चारा अर्पित किया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर एवम क्लब साथी लायन कमल बाफना के सुपौत्र तीन वर्षीय पार्श्व सुपुत्र श्री लोकेश बाफना व श्रीमती वर्षा बाफना के जन्मदिन के उपलक्ष में नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में तीन सौ से अधिक गऊमाताओं सात सौ इक्कावन किलो हराचारा अर्पित किया साथ ही लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से गऊमाताओ के लिए गुड़ व खोपरा की व्यवस्था की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में एवम पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सेवाकार्य सम्पन्न करवाया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
अंत मे गौ रक्षक एवम गऊशाला व्यवस्थापक महाराज सूरजदास जी ने बालक पार्श्व को आशीर्वाद प्रदान किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!