*भारत आज 15 अगस्त 2021 को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस अवसर पर आम आदमी पार्टी अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रदेश महिला शक्ति अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण किया व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रदेश महिला शक्ति कीर्ति पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ” कुछ भी बोलने का समय नहीं है अब समय आ चुका है करने का” बहुत सारी सरकारें आई और बहुत सारी चीजें बोली गई है लेकिन अब उन्हें धरातल पर काम करना है और यह काम आम आदमी पार्टी ही करेगी। ऐसा हम सब जानते हैं आज दोनों हाथ उठाकर यह शपथ ले व्यवस्था परिवर्तन व भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए हम लोग संकल्पित हैं और जब तक एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत की व्यवस्था को लेकर हम नहीं आते है जब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज जो भ्रष्टाचार व्याप्त वो दोनों राजनैतिक पार्टियों की देन हैं जो कि इतने सालों तक राज करती आई है लेकिन अब हमें अजमेर ही नहीं पूरे राजस्थान व हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है क्योंकि जब तक भ्रष्टाचार रहेगा हम लोग कभी भी उभर नहीं पाएंगे हमने आज जो शपथ ली है इसी को याद रखते हुए आगे बढ़ना है पार्टी का सर्वप्रथम यही उद्देश्य है कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।
आज के कार्यक्रम में महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक, अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी,अजमेर संभाग के भीलवाड़ा सह प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य, चित्तौड़गढ़ प्रभारी हेमनंदनी चौहान, अजमेर संभाग पार्टी सचिव चंद्र बालानी, अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, ज़िला प्रवक्ता कल्पित हरित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार,महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा,जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, टैक्सी- टेंपो चालक अजमेर जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार,प्रीतम, ऋषिदत्त शर्मा, ललिता,पूमन मेहरा, एडवोकेट नीरज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर