वित्तीय साक्षरता की जागरूकता मुहिम शुरू

अजमेर। भारत सरकार के वित्तीय साक्षरता और समावेश कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक और बजाज आलीयान बीमा कम्पनी ने साझा रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता की जागरूकता मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में शनिवार को बैंक के चैयरमेन डॉ. एम एस फोगाट ने ग्रामीण इलाकों में वित्तीय साक्षरता के साथ बीमा के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंक चैयरमने एमएस फोगाट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बैंकिंग की जानकारी सिर्फ पैसा जमा कराने और ब्याज के साथ पैसा मिलने तक ही सिमित है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा के फायदे और वित्तीय साक्षरता के जरीये मनी मैनेजमेंट के फण्डे की जानकारी भी होना बेहद आवश्यक है।

error: Content is protected !!