अलविदा डायबिटीज कार्यक्रम संपन्न

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेंटर श्रीश्याम कॉलोनी की और से अलविदा डायबिटीज कार्यक्रम रेलवे बिसिट कचहरी रोड पर शनिवार को आयोजित किया गया। पोस्टमास्टर जनरल बी एन त्रिपाटी, निरुपमा, डॉ. अशोक चौधरी मानसिक रोग विशेषज्ञ, यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी, राजयोगिनी शान्ता बहन बी के रूपा बहन ने कार्यक्रम का शुुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ श्रीमन्त साहू ने कहा कि राजयोग के माध्यम से मधुमेह रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा, जो कि संस्था के संस्थापक थे, उनको भी मधुमेह रोग था, लेकिन वे राजयोग के माध्यम से ईश्वरीय याद में प्रात: 2 बजे बैठ जाया करते थे। इससे उन्हें मधुमेह रोग से लडऩे की शक्ति मिलती थी और यह रोग सताता नहीं था। वे शाकाहारी भोजन करते थे और पैदल चार किमी. चलते थे। कार्यक्रम का संचालन रूपा बहन ने किया।

error: Content is protected !!