29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाने का आहृवान

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस दिनांक 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाने का आहृवान समस्त देशवासियों से किया था।
इसी कड़ी में अजमेर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम दिनांक 28 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे से चन्द्रवरदाई खेल मैदान पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता व सायं 5.00 बजे हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
दिनांक 29 अगस्त को प्रात: 6.00 बजे 5 किमी. की हॉफ मैराथन दौड़ जो कि पटेल मैदान से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौराहा, इण्डिया मोटर सर्किल होते हुए कुन्दन नगर चौराहा होते हुए बस स्टेण्ड से अजमेर क्लब होते हुए पटेल मैदान पर समाप्त होगी।
इसी क्रम में प्रात: 10.00 बजे इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा प्रात: 11.00 बजे डी.ए.वी. कॉलेज, ब्यावर रोड़ पर खो-खो प्रतियोगिता सायं 4.00 बजे चन्दरवरदाई खेल मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों एवं विजेताओं को खेल दिवस पर आयोजित सायं 7.00 बजे सूचना केन्द्र स्थित खुला सभागार में सम्मानित किया जायेगा।
सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी खेलप्रेमियों से निवेदन किया है कि वे यथा रूचि खेल प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता का आनन्द ले एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करें।

दिनांक : 27-08-2021
(देवेन्द्र सिंह शेखावत)
सचिव

error: Content is protected !!