समपार फाटक 36 सी बंद रहेगा

अजमेर मंडल के बर-हरिपुर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 372/9 से 373/0 के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 36 सी स्थित है । इस फाटक पर दिनांक 28.08.2021 को सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक कंप्लीट ट्रैक रिनुअल (सीटीआर) का कार्य किया जाएगा। अतः इस अवधि में यह फाटक जो कि मेगदड़ा, माकड़वाली, दीपावास, मालाणी, भैरू का नाका व नेशनल हाईवे 162 को जोड़ती है , बंद रहेगी तथा वैकल्पिक मार्ग के रूप में आमजन रेल अंडर ब्रिज (आर यू बी) संख्या 498 व रेल अंडर ब्रिज(आर यू बी) संख्या 34 का उपयोग कर सकेंगे ।

*ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित*

रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य एवं जबलपुर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 27.08.21 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 09608, मदार-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 30.08.21 व 06.09.21 को मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाड़ा-मानिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद जं. होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 09607, कोलकाता-मदार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 02.09.21 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर जं.-कटनी मुरवाड़ा होकर संचालित होगी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!