प्रदेश के 11 जिलों में 802 केंद्रों पर आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

3 लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए सम्मिलित
तृतीय चरण में 1लाख 28 हजार से अधिक रही उपस्थिति

अजमेर, 15 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर परीक्षा 2021 का तृतीय चरण बुधवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में 128382 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 137295 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में 128331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 137346 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की गई। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के एहतियाती उपायों को बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 11 जिलों में 802 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
आयोग की और से किए गए माकूल इंतजाम
परीक्षा की शुद्धता व सुचिता को बनाए रखने के लिए आयोग एवं प्रशासन की और से माकूल इंतजाम किए गये। परीक्षा आयोजन के दौरान आयोग अध्यक्ष डाॅ. भूपेन्द्र सिंह लगातार परीक्षा संबंधी अपडेट लेते रहे। किसी भी प्रकार की गडबडी व नकल को रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। आयोग द्वारा संबंधित जिला प्रशासन को कडी सुरक्षा व्यवस्था तथा निगरानी के लिए पत्र भी प्रेषित किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सघन निगरानी की व्यवस्थाएं रखी गई। परीक्षा के आयोजन के दौरान प्रशासन व राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर रहे। परीक्षा केंद्रों के साथ आसपास की गतिविधियों पर कडी निगाह रखी गयी। समन्वित प्रयास व सघन निगरानी के फलस्वरूप कडी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ सफलता पूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया।
तृतीय चरण के प्रथम सत्र में 48.32 एवं द्वितीय सत्र में 48.30 रहा उपस्थिति प्रतिशत
तीन चरणों में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए 797030 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। 859 पदों के लिए आयोजित करवाई गई परीक्षा के प्रथम सत्र में कुल 383728 तथा द्वितीय सत्र में कुल 383235 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया।
तृतीय चरण के प्रथम सत्र में 48.32 प्रतिशत एवं द्वितीय सत्र में 48.30 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। जयपुर व अजमेर में परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत सर्वाधिक रहा। प्राप्त सूचना के अनुसार जयपुर में प्रथम सत्र के दौरान 54.10 तथा द्वितीय सत्र में 54.17 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इसी प्रकार अजमेर में प्रथम सत्र में 52.82 एवं द्वितीय सत्र में 52.74 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।

समय पर परीक्षा व साक्षात्कार से अभ्यर्थियों को राहत
समय पर परीक्षाओं के आयोजन से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। एसआई/प्लाटून कमांडर की बडी परीक्षा कराने के बाद आयोग द्वारा अन्य परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। सहायक आचार्य (कालेज शिक्षा विभाग) के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं। वर्तमान में आयोग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के साक्षात्कार भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद फिजियोथेरिपस्ट व कृषि अधिकारी के साक्षात्कार तथा सहायक अभियंता के साक्षात्कार का द्वितीय चरण भी आयोजित किया जाएगा।

आरएएस परीक्षा,2018:-पुनः गणना परिणाम जारी
अजमेर, 15 सितम्बर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 09.07.2020 और 12.03.2021 में उत्तीर्ण एवं साक्षात्कार में प्रविष्ठ अभ्यर्थियों से नियमानुसार प्राप्तांको की पुनः गणना कराने हेतु प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28.07.2021 के द्वारा दिनांक 29.07.2021 से दिनांक 08.08.2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
आयोग सचिव श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के आधार पर पुनः गणना की जाकर पुनः गणना परिणाम आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

error: Content is protected !!