उत्पीडन और शोषण का अंत, विधिक जागरूकता के संग

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री रामपाल जाट के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के परिसर में पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री दीपक ठाकुर द्वारा, हबीब नगर की झुग्गी झोपडी वाले क्षेत्र में श्रीमती नादिरा खान द्वारा एवं पडाव की झुग्गी झोपडी वाले क्षेत्रों में श्रीमती शमीम बानो द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में आमजन को नालसा, रालसा एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, पीडित प्रतिकर, निशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, मध्यस्थता एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं पैम्पलेट वितरण किए गए।
प्राधिकरण सचिव श्री रामपाल जाट ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिस क्रम में ष्च्ंद प्दकपं ंूंतमदमेे ंदक वनजतमंबी बंउचंपहदष् दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021, विधिक सेवा सप्ताह दिनांक 08 से 14 नवम्बर 2021 सहित संचालित किया जायेगा। उक्त अभियान का शुभारम्भ दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को एवं समापन दिनांक 14 नवम्बर 2021 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज के गरीब, असहाय, सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को गाँवों-गाँवों, ढाणियों, बस्ती क्षेत्रों, पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों का लाभ उठा सके एवं उन अधिकारों से वंचित न रहने पाए। उक्त अभियान के दौरान नालसा से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा विशेष जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!