श्री अग्रसेन महाराज की जन्म जयंती पर रंगारंग कार्यक्रमों का समापन

अजमेर 7अक्टूबर । मुख्य संयोजक सतीश बंसल एवं मनीष गोयल ने बताया की अजमेर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2021 का आज प्रभातफेरी एवं शोभायात्रा के साथ समापन हुआ सात दिवसीय कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अग्र बंधुओं को भी आज अग्रवाल पाठ शाला प्रांगण में पुरस्कृत किया गया। महाराजा अग्रसेन जी आज चाँदी की पालकी में बेठ प्रातः प्रभात फेरी के रूप में नगर भ्रमण पर निकले।आगरा गेट गणेश मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी नया बाज़ार,चोपड,घी मंडी,खटोला पोल,होली दडा,इमली मोहल्ला,नाला बाज़ार,घसेटि बाज़ार,मूँदडी मोहल्ला,मदार गेट,कवँदस पूरा,पड़ाव,लाल कोठी,गोल चक्कर,केसर गंज,होते हुए सिताराम बाज़ार पर सम्पन्न हुई। अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की जयन्ति के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा के रूप में प्रभात फेरी प्रातः 6:30 बजे निकाली गयी जिसका अग्रवाल समाज के लोगों ने पालक पावड़े बिछा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा के लिए अग्रवाल समाज के लोगों ने तोरण द्वारा लगा कर, पुष्प वर्ष, ढोल, बैंड, अल्पाहार आदि से जहग जगह स्वागत किया। संयोजक सतीश बंसल एवं मनीष गोयल प्रभात फेरी में भगवान अग्रसेन जी का चांदी की पालकी दरबार सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी. श्री अग्रसेन जी महाराज की पालकी के आगे श्रद्धालुजन भजन गाते एवं महाराजा अग्रसेन जी के मधुर गीतों पर नाचते हुए चले। प्रभात फेरी में सभी समाज बंधुओ भगवान् श्री अग्रसेन जी का एक ईंट एवं एक रुपया वाला भगवा ध्वज हाथ में लेकर झूमते गाते अपने कुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज को रिझाते नज़र आये।
शोभा यात्रा आगरा गेट गणेश जी मंदिर से प्रारंभ होकर नया बाजार चौपड़, घी मंडी, मोदियाना गली, होली धड़ा, इमली मोहल्ला, नला बाजार, घसेटी मोहल्ला, मुँदरी मोहल्ला, मदार गेट, कवंडसपुरा, लाल कोठी, केसरगंज चक्कर होती हुई रामचरण श्री कल्याण पर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा का अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा जगह जगह आरती कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में महिलाएं चुंदरी की साडी एवं पुरुष सफेद कुर्ते पाजामे में शामिल हुए।

अशोक पंसारी एवं अनुपम गोयल ने बताया की आज शाम 06 बजे श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल अजमेर में भगवान् अग्रसेन जी एवं कुल देवी लक्ष्मी माता की 111 दीपों से महाआरती एवं दीपदान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी श्री लोकेश जी अग्रवाल (एडवोकेट) पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम मुंशी रहे। अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकरलाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल ने सभी अग्रवाल समाज बंधुओं का जयंती के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलत होने एवं 07 दिवसीय कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संपन्न होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रभातफेरी एवं महाजन्म आरती में शंकरलाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल, अशोक पंसारी, सुबोध जैन, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनीष गोयल, अनुपम गोयल, गिरराज अग्रवाल, संदीप बंसल, लोकेश चौधरी, संदीप गोयल, जय गोयल, राहुल गोयल, मनोज गर्ग, राजेंद्र मित्तल, अंजू पंसारी, नीलू गुप्ता, अनीता गोयल, पूर्वी अग्रवाल, दीपिका श्रिया सहित कई समाज बंधू उपस्थित रहे.

अग्रवाल समाज के लोग 11 -11 डीप प्रज्वलित करे श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर अजमेर के समस्त अग्रवाल बंधू ने शाम को आरती के समय अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर 11 -11 दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को अग्रसेन जयंती की बधाई दी।

error: Content is protected !!