आरपीएससीः- उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर परीक्षा, 2021

प्रश्न-पत्रों की माॅडल उत्तर उत्तरकुंजियाँ वेबसाइट पर जारी
अभ्यर्थी मंगलवार से दर्ज करा सकते है ऑनलाइन आपत्ति

अजमेर, 11 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) परीक्षा, 2021 के सभी 6 प्रश्न-पत्रों की माॅडल उत्तरकुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। आयोग सचिव श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन माॅडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 12.10.2021 से दिनांक 14.10.2021 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आयोग द्वारा दिनांक 13.09.2021 से 15.09.2021 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
माॅडल प्रश्न-पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें आपत्तियाँ
आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध माॅडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। इस परीक्षा के सभी माॅडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी जिस दिनांक को परीक्षा में सम्मिलित हुआ है, उसी दिनांक के मास्टर सेट का चयन कर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराए। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी द्वारा एसएसओ आइडी पर लाॅगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) के माध्यम से प्रश्नों पर आपत्तियाँ दर्ज की जा सकती हैं।
आपत्ति शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे से भी किया जा सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लोैटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 12.10.2021 से दिनांक 14.10.2021 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
अजमेर, 11 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय के 83 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। अजमेर जिला मुख्यालय के सभी 39 केंद्रों पर आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में प्रातः 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक किया गया। आयोग द्वारा परीक्षा के लिए 14780 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पारी की परीक्षा में 6768 तथा द्वितीय पारी की परीक्षा में 6752 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस प्रकार परीक्षा में सम्मिलित हुए अथ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत प्रथम पारी में 45.79 तथा द्वितीय पारी में 45.68 रहा।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

error: Content is protected !!