लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटड़ा स्थित अपनाघर मूक बधिर एवम दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय में रहने वाले 65 दिव्यांगों को मिष्ठान युक्त भोजन क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन विनय लोढ़ा लायनेड सुशीला जी लोढ़ा के सहयोग से कराया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि आज लायन विनय जी लोढा ने अपने सुपौत्र खुश लोढा सुपुत्र श्री अखिल लोढा श्रीमती सपना जी लोढा का जन्मदिन सादगी से मनाते हुए यह सेवा दी
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा सहयोगी लोढा दंपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब सदस्यो,भामाशाहो एवम समाजसेवियों के सहयोग से लगातार जरूरतमंद एवम पीड़ितों की सेवा की जा रही हैं
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव