धनराज चौधरी होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की जूरी के चेयरमैन

*भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी “सीईओ” धनराज चौधरी होंगे बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स2022 की जूरी के चेयरमैन*

अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ के सिंगापुर कार्यालय के कॉम्पिटिशन सर्विस मैनेजर *बेरी गो* से प्राप्त सूचना के अनुसार 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खेले जाने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की जूरी के चेयरमैन के रूप में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सीईओ धनराज चौधरी को नियुक्त किया गया है
राजस्थान के मूल निवासी चौधरी विगत 3 दशक में लगभग 150 से ज्यादा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विविध विविध महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी अति प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं को सफलता के सोपान तक पहुंचा चुके है
वर्तमान में अंतराष्ट्रीय संघ के डायरेक्टोरियल बोर्ड के सदस्य चौधरी एशियन टेबिल टेनिस यूनियन के निवर्तमान कोषाध्यक्ष भी है व राजस्थान टेबल टेनिस संघ के महासचिव भी है

error: Content is protected !!