खराब फसलों को लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन

केकड़ी 26 अक्टूबर(पवन राठी)
भारतीय किसान संघ केकड़ी तहसील के किसानों ने ग्राम लसाडिया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में फसल खराबा खरीफ फसलों के नुकसान को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मिश्र ने के नेतृत्व में केकड़ी तहसीलदार राहुल कुमार पारीक को ज्ञापन सौंपा। लसाडिया में आयोजित शिविर में किसान विद्यालय परिसर के बाहर एकत्रित होकर चल रहे शिविर में मौजूद केकड़ी तहसील दार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारे भी लगाए। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि किसानों को कृषि सिंचाई हेतु 7 घंटे विद्युत आपूर्ति एवं मांग पत्र जमा करवाने के बावजूद लंबित करके कनेक्शन शीघ्र जारी करवाने तथा अतिवृष्टि एवं अनावृष्टि से हुए नुकसान का आपदा राहत अनुदान एवं फसल बीमा क्लेम दिलवाने सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सभी पटवार मंडलों में 33% से अधिक पशुओं को नुकसान हुआ है ऐसे में आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलवाने की मांग की साथ ही प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में डीजल के दामों में अंतर के चलते सीमावर्ती पेट्रोल पंप बंद रहते हैं जिससे किसानों को डीजल सप्लाई बाधित होती है ऐसे में डीजल पर टैक्स हटाकर डीजल की दरें कम करने की मांग की किसानों की उक्त समस्याओं का 7 दिन में समाधान नहीं करने पर किसान तहसील स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने मैं संभाग अध्यक्ष अजमेर रामेश्वर प्रसाद शर्मा तहसील युवा प्रमुख रतन सिंह वालिया जैविक प्रमुख रामकिशन धाकड़ विद्युत प्रमुख बनना राम लोहार बद्री लाल गुर्जर कैलाशपति महावीर प्रसाद बेरवा राम रतन मेघवंशी राजेंद्र प्रसाद गुर्जर लालाराम मेघवंशी रमेश पांडे महावीर व्यास बन्ना लाल गुर्जर शंकर गुर्जर चेतन बेरवा राम प्रसाद ओझा कानाराम गुर्जर सत्यनारायण तिवारी बनवारी गुर्जर चंद्रप्रकाश शर्मा महावीर धोबी सहित अन्य सैकड़ों काश्तकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!