सेंट विलफ्रेड कॉलेज द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन

अजमेर । सैंट विलफ्रेड कॉलेज अजमेर द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को नवीनतम उपयोगी व कार्यरत तकनीक के बारे में अवगत करवाने के क्रम ने इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इस सत्र का संस्था का यह पहला इंडस्ट्रियल विजिट सरस डेयरी अजमेर के नए विकसित प्लांट में किया गया। अजमेर प्लांट की एचआर श्वेता व्यास द्वारा विद्यार्थियों को प्लांट की संपूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया । प्लांट के अलग-अलग स्टेशन पर दूध के आने से उसको पश्चयुरीकृत करने व पैकेजिंग के लिए उपयोग की जाने वाली नवीनतम मशीनों तथा इस हेतु उपयोग की जा रही वर्तमान तकनीक के बारे में कॉलेज के विद्यार्थियों को जानकारी दी गई । विद्यार्थियों द्वारा भी तकनीक व कार्य प्रणाली के संबंध में कई प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब उन्हें दिया गया । विद्यार्थियों के साथ सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर चेतन कुमार, टीपीओ इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र गुर्जर, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस रोहित अवस्थी मौजूद रहे । कॉलेज के पी आर ओ ललित खत्री ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के दूसरे और चौथे वर्ष के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने प्लांट विजिट किया। संस्था समय समय पर विभिन्न इंडस्ट्रीज में वर्तमान में प्रयोग की जा रही नवीनतम तकनीक से कॉलेज के विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए निरन्तर इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन करती रहती है।
सैंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा ने बच्चों के मार्गदर्शन के लिए सरस डेयरी प्लांट के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।

error: Content is protected !!