मिर्गी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को मिला शिविर में लाभ

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय मिर्गी रोग शिविर का उदघाटन समारोह में राष्ट्रीय नानक जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री पदम जी खाबिया ने आज के शिविर के लाभार्थी श्रीमती शांता जी पगारिया, श्री ज्ञान चंद जी अतुल जी पारख एवम एमजी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉक्टर आरके सुरेखा व उनकी टीम का स्वागत करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर सुरेखा ने मिर्गी रोग के कारण व लक्षण बताएं ,संस्थान के अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने मिर्गी रोग दिवस पर प्रदर्शनी कक्ष के बारे में और हॉस्पिटल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ,संस्थान के मंत्री पदमचंद खटोड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम भामाशाओ का सम्मान किया तथा बताया कि अच्छी सेवा और दवा एवं दुआ से मरीज जल्दी ठीक हो रहा है ,आप सभी को सहयोग करके इस संस्थान को आगे बढ़ाना है ,कार्याध्यक्ष श्री मूलचंद नाबेडा ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया समारोह में राष्ट्रीय नानक जैन श्रावक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष दिलीप मेहता संजय कावड़िया,नवीन जी डोसी,सुखराज जी मंडिया,निहाल जी भटेवड़ा,अमित जी लोढ़ा, प्रकाश जी नाहटा,गौतम जी बुरड़,प्रेम राज बोहरा पारसमल बाबेल, मुकेश चौधरी,विनोद नाहर,जवरीलाल धम्मानी,सुरेश लोढ़ा एवं देवकरण कोठारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी ने किया।
इसके पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारणी की प्रथम बैठक घेवर चंद जी श्रीश्रीमाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमे सभी मनोनीत सदस्यो का स्वागत करते हुए कार्याध्यक्ष मूल चंद जी नाबेडा एवम मंत्री पदम चंद खटोड़ ने सभी को संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए भावी योजनाओं के बारे मे विचार विमर्श किया, अन्त मे सभी ने इस संस्थान के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे और आगे बढ़ाने हेतु अपना योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया
पदम चंद जैन खटोड़
मंत्री
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा

error: Content is protected !!