मालिक की संवेदनशीलता से चोरी का प्रयास विफल

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोरी करने का प्रयास का आरोपी
केकड़ी 2 दिसंबर(पवन राठी)संवेदनशीलता ही सुरक्षा की चाबी है ये उक्ति आज केकड़ी में चरितार्थ हुई जब बाइक मालिक की संवेदनशीलता के कारण चोर बाइक चुराने में विफल हो गया और संजीदा लोगो के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वाकया केकड़ी बस स्टैंड का है बघेरा निवासी हाल चंद्र प्रभु नगर केकड़ी चंद्र प्रकाश सुवालका बाहर से केकड़ी आ रहे अपने रिश्तेदारों को लेने बस स्टैंड पंहुचे और अपनी बाइक पेट्रोल पंप के पास खड़ी करके बस से रिश्तेदारों का सामान उतरवाने लगे तभी मोका देखकर एक युवक सुवालका की बाइक स्टार्ट करके ले जाने लगा और सुवालका की पैनी निगाहे में वह आ गया तो सुवालका ने झपट्टा मारकर उस युवक को रोकने का प्रयास किया परंतु वह बाइक छोड़कर पुलिस थाने की और भाग छुटा।सुवालका भी उसका पीछा करते करते पुलिस थाने के बाहर खड़े कार्मिकों के पास पंहुच अपनी आप बीती सुनाई।इस पर कांस्टेबल शुभ करण व दिनेश मीणा व अन्य लोगो ने युवक का पीछा किया और उसे पटेल मैदान में दबोच लिया और सिटी पुलिस थाने ले आये।पूंछताछ में युवक ने अपना नाम रामधन नायक निवासी रघुनाथ पुरा बताया है।सिटी पुलिस थाना केकड़ी द्वारा कारवाही प्रकरण में जारी है।

error: Content is protected !!