विष्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन : दिव्यांगों को मिले समानुभूति

अजमेर, दिनाँक 3 दिसम्बर 2021 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रजत गुप्ता परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ,अति. निदेशक तरूण शर्मा, उपनिदेशक एच.आर.डी. डॉ. भगवान सहाय शर्मा, पदमा चौहान , मनीषा वर्मा समाज सेविका ,गुरमित सिंह समाज सेवी आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज मे दिव्यांगजन के प्रति जन जागृति एवं अधिकारो और पुनर्वास को लेकर प्रतिवर्ष विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन कर जागरूक किया जाता है जिसमे दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोडकर समानता का अधिकार दिलाने का कार्य किया जाता है जिससे दिव्यांगजन अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहे और इनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले पाए । कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चों द्वारा सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया । संस्था द्वारा दिव्यंागजन की सुविधार्थ अंग उपकरण एंकल एक्सरसाईजर, हियरिंग ऐड,ट्राईसाइकिल,हील एक्ससाईजर,वॉकर,व्हील चेयर आदि उपकरण वितरित किये गये । मुख्य अतिथि गुप्ता ने उद्बोधन के दौरान बताया कि दिव्यांगजनों के लिए सर्वांगींण विकास हेतु सम्मिलित शिक्षा कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट है जिसमे दिव्यांगजनों को समानता का अधिकार मिलता है । इनके लिए छात्रवृति और पेंशन योजना आदि का लाभ संस्था के सहयोग से मिल रहा है कोई भी इनसे वंचित नही रहे इसके लिए हम सबको मिल कर प्रयास करना चाहिए और दिव्यांगजनों को रोजगार व सामाजिक कार्यक्रम मे आगे बढाकर समानुभूति करवाना चाहिए । कार्यक्रम मे ईश्वर शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान,विक्रान्त बोयत व अभिभावक उपस्थित थे।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992

error: Content is protected !!