अमन चैन और भाईचारे से ही क्षेत्र सहित राज्य व राष्ट्र की प्रगति संभव–सिंगथर

केकड़ी 3 दिसंबर(पवन राठी)

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सिंगथर ने आज केकड़ी में वृत्त के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली व वार्षिक निरीक्षण किया इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सिंगथर ने कहा कि आमजन के सहयोग व सूचना तंत्र की मजबूती से ही अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है तथा शांति व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से ही क्षेत्र सहित संपूर्ण राज्य व राष्ट्र की प्रगति सम्भव है। अतःआमजन पुलिस का हर कदम पर सहयोग कर अपराधों के नियंत्रण में सहभागी बने। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस महानिरीक्षक सिंगथर ने कहा कि वह आज वार्षिक निरीक्षण के तहत अधिकारियों से मुखातिब है तथा क्षेत्र में महिला अत्याचार बलात्कार के एस सी व एस टी के तहत दर्ज हुए मुकदमों की पेंडेंसी का अवलोकन कर इन्हें शीघ्र निस्तारित करने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने आवाज दो अभियान के बारे में कहा कि इस अभियान के माध्यम से बालिका विद्यालय व महाविद्यालयों में शिकायत पेटी रखी जाएगी तथा युवतियों व महिलाओं के प्रति लोगों की सोच को परिवर्तित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे महिला अपराधों में कमी आ सके। महिलाओं व युवतियों की सहायता के लिए आवाज दो मोबाइल एप्प सक्रिय है जिसके व्हाट्सएप नंबर 9929072555 के माध्यम से महिलाएं पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती है साथ ही शिक्षण संस्थानों मजदूरों के ठिकानों पर रैली व अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिससे अपराधों में कमी आ सके महिलाओं द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090 के द्वारा भी अपनी शिकायत व समाधान का उपयोग किया जा सकता है महिला डेस्क एवं सुरक्षा सखी को भी आवाज दो अभीयान के व्यापक जन जागरण हेतु निर्देशित किया गया है ।वृत्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी प्रणाली को मजबूत बनाने चोरी नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने तथा पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र के बीटों की भी निगरानी कर विशेष आयोजनों के दौरान असामाजिक तत्त्वों कोअनिरुद्ध करने के निर्देश दिए इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सेनगाथिर का केकड़ी आगमन पर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के बाहर गार्ड आफ ऑनर दिया गया इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक शिव सिंह राठौड़ केकड़ी थाना अधिकारी सुधीर उपाध्याय भिनाय थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा सरवाड़ थाना प्रभारी गुमान सिंह सावर थाना प्रभारी लक्ष्मी चंद गुर्जर सरना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!