निःषुल्क ऑक्यूपेषनल, फिजियो, साईको थैरेपी परामर्ष षिविर का आयोजन

अजमेर , दिनांक 14 दिसम्बर 2021 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर को मीनू षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, बी-221, विद्युत भवन के पीछे, क्रिष्यनगंज थाने के पास माकड़वाली रोड़, पंचषीलनगर अजमेर एवं 17 दिसम्बर 2021 को संस्था परिसर चाचियावास में प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक निःषुल्क ऑक्यूपेषनल, फिजियो, साईको थैरेपी परामर्ष षिविर का आयोजन किया जायेगा।
संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि संस्था वर्तमान में लगभग 2000 दिव्यांग बच्चों के साथ षिक्षण-प्रषिक्षण का कार्य कर रही है । संस्था द्वारा समय-समय पर दिव्यांग बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को और बेहतर करने के लिये विषेशज्ञों को आमन्त्रित किया जाता है।
इसी सन्दर्भ में संस्था में दिनंाक 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 को नई दिल्ली से विषेशज्ञ, ऑक्यूपेषनल थैरेपीस्ट डॉ. कुमुद षर्मा अपनी सेवाएं देने आ रही है षिविर के दौरान ऐसे बच्चे जिनमें सीखने में समस्या है, ऑटिज्म, व्यवहार सम्ब्न्धी समस्या, ध्यान केन्द्रित नहीे कर पाना, निर्देषों का पालन नहीं करना, जिनके फाइन मोटर, ग्रोस मोटर कार्य नहीं करते है सेरेब्रेल पॉल्सी आदि की समस्या वाले को परामर्ष दिया जायेगा। केम्प का समय प्रातः 10 बजे से षाम 5 बजे तक रहेगा। बच्चे की पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट साथ लेकर आये। केम्प सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9462327384 पर सम्पर्क करें।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
9829140992

error: Content is protected !!