स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु 04 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद)
गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुचेगी।
2. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.21 व 05.01.22, बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी।इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 30.12.21 व 06.01.22, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी स. 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी स. 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे अजमेर पहुचेगी।
4. अजमेर-करमाली-अजमेर स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल)
गाडी संख्या 09619, अजमेर-करमाली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.12.21 व 01.01.22, शनिवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर रविवार को 20.30 बजे करमाली पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09620, करमाली-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को करमाली से 10.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.00 बजे अजमेर पहुचेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व पावर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!