मेजर ध्यान चंद हॉकी का खिताब जयपुर ने जीता

केकडी 30 दिसम्बर(पवन राठी)
मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हाँकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले शक्रवार को पटेल मैदान केकडी पर सम्पन्न हुए। सेमीफाइनल मुकाबले में हाँकि जयपुर ने बेहतरीन हाँकि का प्रदर्शन करतें हुए हाँकी उदयपुर को 3-0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में जबलपुर अकादमी मध्यप्रदेश ने कड़े मुकाबले में हाँकि शाहजहांपुर को 1-0से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के हुए मैच में जितेंद्र द्वारा किये गए एक मात्र गोल से हाँकि जयपुर ने खिताब अपने नाम किया।मेजर ध्यान चंद हाँकि क्लब के अरविंद अग्रवाल व मनीष शर्मा ने बताया मि फाइनल मैच के तुरन्त बाद समापन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा थे भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की वह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका केकड़ी अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्यनारायण सेन गुलाब मेघवंशी तथा भामाशाह मीना शाह,राकेश,राजीव व संजीव शाह, महावीर चौधरी तथा जब्बार खान व पार्षद जूबिन खान थे।अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किये।जानकी जयपुर के शोएब को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दीया गया ,क्लब के मोहिन्द्र पाल सिंह ने बताया कि केकडी से कई राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले है व हाँकि यहां के वासियो के जीवट में बसी है और क्लब के यही प्रयास रहता है कि शानदार हाँकि केकडी वासियो को देखने को मिले।
मंगलवार को होने वाले मुकाबले बारिश की वजह से मैदान खराब होने से सभी मैच सनातन धर्म शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर खेले गए। मेजर ध्यानचंद क्लब के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आज खेले गए मैचों में हाँकी अजमेर ने अलवर को एक जीरो से,हाँकी जयपुर ने एमडीसी कवाली रेवाड़ी को 2-1से नागपुर का आदमी महाराष्ट्र में भीलवाड़ा को 2-0 से परास्त किया तथा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हां कि उदयपुर में उस सेंट्रल रेलवे महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में टाई ब्रेकर में 4- 2 से, हां की गंगानगर ने सुनहरी पलटन हनुमानगढ़ को टाई ब्रेकर में 6-4से, जबलपुर अकादमी मध्यप्रदेश ने एनएससी प्रयागराज को 1-0से, यंग आखिर रोहतक ने इफको गुरुग्राम हरियाणा को ट्राई ब्रेकर में 6-5से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया,आज खेले गए सभी मैच काफी रोमांचक व कड़े मुक़ाबले के रहे। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात्रि को यदि मौसम साफ रहा तो पुणे मुकाबले बुधवार को पटेल मैदान पर खेले जाएंगे मौसम खराब होने की दशा में बुधवार के मुकाबले भी सनातन धर्म शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर ही खेले जाएंगे।

error: Content is protected !!