देश प्रेम एवं सेवा समर्पण की भावना युवाओं से हमेशा से रही है- बगालिया

केकड़ी 31 दिसंबर(पवन राठी) कस्बे के अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर का समापन शुक्रवार को हुवा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मोनू शर्मा तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के व्याख्याता प्रह्लाद कुमावत थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथ बगालिया ने स्वयंसेवकों को कहा कि युवाओं में देश प्रेम एवं सेवा समर्पण की भावना हमेशा से रही है साथ ही युवाओं को समाज को जोड़ने के लिए प्रेरित किया और अपने भविष्य के साथ साथ देश के भविष्य की भी चिंता करें। कार्यक्रम में प्राचार्य मोनू शर्मा ने कहा कि अपना लक्ष्य तय करिए एवं छोटे-छोटे कदमों से आगे बढ़ते रहिए। शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के आगे बढ़ाने का एक मंच है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता प्रह्लाद कुमावत ने की स्वयंसेवकों को प्रेरणा देते कहां की स्वयं सेवकों को निष्ठा पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए संकल्पित रहना चाहिए तथा राष्ट्रीय सेवा के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार एवं स्वच्छता कार्यों में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम के सहायक प्रभारी मुख्तार मोहम्मद ने कहा कि स्वयंसेवकों को अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने के तरीके के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भाग लेकर राष्ट्रीय में कार्य करना चाहिए ।शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वयंसेवकों ने गोद लिया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण में स्वच्छता अभियान पौधारोपण रक्तदान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली एवं मतदाता जागरूकता जैसे विभिन्न कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कोविड टीकाकरण एवं स्वच्छता पर प्रकाश डाला। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर महाविद्यालय के सीपी शर्मा, दुर्गा लाल कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, केदार जाट, प्रह्लाद कुमावत ,मनराज गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!