सेन्ट विल्फ्रेड ग्रुप द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग सम्पन्न

राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के व्यवसायिक छात्र-छात्राओं ने सेन्ट विल्फ्रेड ग्रुप के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग व जीडी बडाया हॉस्पिटल के पब्लिक रिलेशन व मार्केटिंग विभाग द्वारा 80 घण्टो का परक्षीक्षण प्राप्त किया जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन वेबसाइट डिजाईन एप्पलीकेशन डेवेलपमेंट नेटवर्किंग कंप्यूटर फॉरमेट करना व कंप्यूटर उपकरण रिपेयरिंग तथा हॉस्पिटल द्वारा पब्लिक रिलेशन मार्केटिंग रिसेप्शन ग्राहक सेवा केंद्र रिटेलिंग कम्युनिकेशन आदि विषयों की गम्भीरता को प्रायोगिक तौर पर समझा।
इस दौरान निदेशक व कॉर्डिनेटर विकास शर्मा,अस्पताल एडमीननीतू कुशवाहा,पीआरओ आर एन रावत, ललित खत्री ,यशपाल, दिनेश राव व विद्यालय की ओर से प्रोग्राम अधिकारी धर्मेंद्र त्यागी ट्रेनर दीपक वैष्णव एवमं तरुण जादम सहीत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।सेन्ट विल्फ्रेड के सचिव डॉ केशव बडाया ने बताया कि इस प्रकार की जॉब ट्रेनिग से छात्र छत्राओं में कौशल के विकास के साथ व्यकितत्व विकास भी होता है जिससे छात्र इंडस्ट्री के अनुसार परिपक्व हो कर रोजगार पाने में सक्षम होते है।डॉ केशव बडाया ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानचार्य ने विल्फ्रेड ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!