गुण सागर जी महाराज के विनयांजलि कार्यक्रम में णमोकार महामंत्र का जाप

श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर व श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा
सोनी जी की नसिया (सेठ साहब की नसिया) पर परम श्रद्द्येय मुनिवर्य 108 श्री गुणसागर जी मुनिराज की 11 वी विनयांजलि दिवस के अवसर पर णमोकार महामंत्र का जाप व भजन का कार्यक्रम रखा गया
समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि विनयांजलि कार्यक्रम में समिति सदस्यों,महिला महासमिति सदस्याओं के अलावा जैन समाज के धर्मावलंबियों ने श्रीजी के व मुनिराज के छायाचित्र के सम्मुख पंडित विशाल भईया व महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के सानिध्य में 48 दीपक प्रज्ज्वलित कर भक्तामर पाठ किया गया तत्पश्चात श्रीजी एवम मुनिराज की बहुत ही भक्तिभाव से आरती की गई।
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,संरक्षक राकेश पालीवाल, महामंत्री कमल गंगवाल,महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेणु पाटनी,शशि गंगवाल सुनीता जैन, रूबी जैन कनिका जैन, शिल्पा पाटनी,एशना जैन कोषाध्यक्ष श्रीयांश पाटनी,महेश गंगवाल,अशोक गोधा,अनिल पाटनी, मनीष पाटनी, अनिल गंगवाल, सुयोग जैन,पंकज गंगवाल, अक्षय सोनी, देवर्ष जैन, देवांग गंगवाल,तीर्थ पाटनी, भविक जैन सहित जैन समाज के महिला पुरुष ने कार्यक्रम में भाग लिया।
समाजसेवी सुनील गंगवाल ने बताया कि चकवाड़ा में जहां महाराज जी की समाधि स्थली (गुणस्थली) वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज श्री को विनियांजल दी गई।
अंत मे मोहिनी देवी गंगवाल श्री मनोकामना ज्वेलर्स परिवार ने सभी आए हुए जैन अनुयायियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमल गंगवाल ने किया।

महामंत्री कमल गंगवाल

error: Content is protected !!