युवाओं ने दिखाई मानवीय संवेदना

केकड़ी 7 जनवरी(पवन राठी)आज की ग्लैमरयुक्त दुनिया मे भी मानवीय संवेदनाएं जिंदा है इसका जीता जागता उदाहरण पेश किया शहर के युवा भामाशाह
आयुष जैन और उनके साथियों ने।
आयुष और उनकी टीम के ललित जैन
नितेश और यश जैन ने असहाय लोगो- निर्धनो जरूरतमंदों और छात्रों को हाड़ तोड़ सर्दी में कंबल वितरित कर पुण्य लाभ अर्जित किया है।
आयुष और उनकी टीम ने निकटवर्ती ग्राम मंडा में जरूरतमंद छात्रों निर्धनों और असहायों को कम्बल वितरित किये।कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते इन लोगो के चेहरे कम्बल पाकर खिल उठे।
एक और जंहा आयुष और उनकी टीम ने मानवीय संवेदनाओं के जीवित होने का प्रमाण दिया है वंही दूसरी और इन्होंने उन लोगो को भी करारा जवाब दिया है जो युवाओं पर संवेदनहीन होने का आरोप मढ़ने से बाज नही आते है।कम्बल वितरण के साथ ही इस टीम द्वारा जरूरत मंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई गई।
कम्बल वितरण के अवसर पर मंडा विद्यालय के शिक्षक दिनेश वैष्णव
राजेश उपाध्याय रीना कुमारी सुनीता चौधरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।सभी के द्वारा आयुष जैन और उनकी टीम की पहल की सराहना की गई।

error: Content is protected !!