पुलिसकर्मी को भी सैनिकों की तरह शहीद का दर्जा मिले

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान पुलिस के जितने भी पुलिसकर्मी दुर्घटना एवं मुठभेड़ में मारे जाते हैं उनको भी सैनिकों की भांति पैकेज दिए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं उसी तरह हमारे राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही हम लोगों को चोर लुटेरों से रात दिन सुरक्षित रखते हैं आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने में आता है कि मुठभेड़ में फला पुलिसकर्मी मारा गया है रात्रि गश्त के दौरान फला पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर गया और उसकी मौत हो गई ऐसे ही आए दिन कई ऐसी दुर्घटनाएं घटित होती है जिसमें पुलिसकर्मी अकाल काल का ग्रास बन जाते हैं। शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री (गृहमंत्री) से कहां है कि कई पुलिसकर्मी (सिपाहियों) के परिवार के यही एकमात्र कमाने वाले होते हैं और इनकी मृत्यु उपरांत उनकी घर की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ जाती है ऐसे में इन्हें भी देश के सैनिकों की तरह शहीद का दर्जा मिले और जो पैकेज सैनिकों को मिलता है वही पैकेज इन को भी मिले।

error: Content is protected !!