शिविर में 20 रोगियों के हुए ऑपरेशन

अजमेर। स्वामी हिरदाराम साहेब व सिद्ध भाऊ की प्रेरणा और जीव सेवा समिति, अजमेर के सहयोग से 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे नौ दिवसीय यूरोलोजी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में अमेरीका के विख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी ने पेशाब संबंधी जटिलतम बीमारियों से ग्रसित 20 रोगियों के ऑपरेशन किये और बाद में पोस्ट ऑपरेटेड रोगियों से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने। मंगलवार को कार्यक्रम में शिरकत करने आये केबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने शिविर का दौरा कर मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और डॉ. बदलानी को उनके द्वारा किये जा रहे इस सेवा के काम के लिये साधुवाद दिया। गौरतलब है कि स्वर्गीय श्रीमती पार्वती हरजानी, स्वर्गीय किशनचन्द हरजानी की पुण्य स्मृति में वीना और दयाल के हरजानी के आर्थिक सहयोग से आयोजित शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के निर्धन और जरूरतमंद रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराना है। शिविर में भर्ती रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा और ऑपरेशन की व्यवस्था समिति की और से नि:शुल्क रखी गई है। शिविर में भर्ती 121 रोगियों मेें से सोमवार और मंगलवार को कुल 42 रोगियों के ऑपरेशन कर दिये गये। बुधवार को भी ऑपरेशन होंगे।
error: Content is protected !!