माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

अजमेर। वर्तमान में देश, धर्म, जाति, प्रांत व भाषा के संकुचित दायरे से निकलकर हम व्यापक सोच के साथ एक नये युग में कदम बढ़ा चुके हैं। सीमाएं टूटती जा रही हैं और परिवर्तन की लहर सभी जगह दिखाई दे रही है। इन सबके बावजूद भ्रष्टाचार पव आतंकवाद के दावानल से विश्व व हमारा राष्ट्र मुक्त नहीं हो पा रहा है। जरूरत है इस भ्रष्टाचार व आतंकवाद को जड़ से मिटाने की। यही दिखाया गया माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 24वें वार्षिकोत्सव में, जो कि मैल्टिंग बाउंड्रीज विषय पर केन्द्रित था। अभिव्यक्ति मंच पर आयोजित इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि निगम मेयर कमल बाकोलिया और विशिष्ट अतिथि आयकर परामर्शदाता नई दिल्ली सुभाष लखोटिया थे। इस अवसर पर विशेष उपलब्धि के लिये पंकज कुमार विश्वकर्मा, देवेन्द्र सिंह चौधरी, उत्कल शर्मा व अध्यापिका मनीषा महर्षि को पुरस्कृत किया गया। 12वीं बोर्ड परीक्षा वाणिज्य संकाय में 96 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर भारती अमरनानी व प्राची लखोटिया को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। एलकेजी से 11वीं कक्षा तक में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। स्कूल के अध्यक्ष गोपाल राठी ने स्वागत भाषण दिया तो प्रधानाचार्य अशोक वैद्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
error: Content is protected !!