भाजपा ने पंजाब घटनाक्रम के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

केकड़ी 15 जनवरी(पवन राठी) / भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार भाजपा केकड़ी शहर मंडल द्वारा विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान घटित अवरोध व विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब राज्य सरकार के असहयोगी रवैये विरोध में कोर्ट परिसर केकड़ी में नगर के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया इस मौके पर एडवोकेट महेंद्र जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनके काफिले को काफी समय तक एक और ब्रिज पर अवरोध पैदा कर रोका गया जो निंदनीय है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सड़क पर कोई अवरोध नहीं हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की होती है यह अत्यंत दुखद है कि इस दौरान पंजाब सरकार का रवैया काफी संदेहास्पद रहा इसलिए हम मांग करते हैं कि संपूर्ण घटनाक्रम की जांच करवाकर दोषियों को दंडित किया जाए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते है, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पंजाब के विकास के लिए कई घोषणाएं करने वाले थे और देश का प्रधानमंत्री देश का होता है किसी पार्टी का होकर नहीं रहता है ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा में अवरोध उत्पन्न होने को हम संदेहास्पद मानते हैं तथा संपूर्ण घटनाक्रम के दोषियों को दंडित करने की मांग करते हैं एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत ने कहा कि पंजाब सरकार का रवैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान बेहद संदेहास्पद रहा था क्योंकि जहां प्रधानमंत्री को पैदा करके रोका गया वहां से पाकिस्तान की सीमा ज्यादा दूर नहीं थी और कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती थी इसलिए हम सभी इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराकर दोषियों को दंड देने की मांग करते हैं भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ बेहद चिंताजनक वंदनीय है और एक राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह प्रधानमंत्री को निर्मित यात्रा के लिए मार्ग उपलब्ध कराएं इसमें पंजाब सरकार को विफल रही है तथा घटनाक्रम के बाद भी कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान बेहद निंदनीय है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं तथा दोषियों को दंडित करने की मांग करते हैं व भारत स्टैंड विद मोदी जी का आव्हान करते है जिन पर देश को गर्व है,
भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पद पर आसीन नरेंद्र मोदी की यात्रा के प्रति जो रवैया अख्तियार किया गया वह बेहद सोचनीय है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसे रवि कि हम कड़ी निंदा करते हैं साथ ही सत्तारूढ़ दल द्वारा दिए गए बयान भी बेहद आश्चर्यजनक है वे कहते थे कि प्रधानमंत्री के कुछ हुआ नहीं तो क्या हम देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ होने का इंतजार कर रहे थे पता हम इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को दंडित करने की मांग करते हैं व हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते है।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।कार्यक्रम में एडवोकेट मोहिंदर जोशी,एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत
नाट्य -रंगकर्मी प्रकाश जोशी
केकडी भाजपा नेता राजेंद्र विनायका मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, महामंत्री रामबाबू सांगगरिया कमल सांखला मंडल उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास किसान मोर्चा अध्यक्ष धनराज चौधरी पार्षद सुरेश साहू आईटी संयोजक रोहन राठी बंटी माली कमल शर्मा विनोद गोठरवाल सहित कई प्रबुद्धजन व कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!