अजमेर, 21 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार को तीन विभागों की पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य डाॅ. जसंवत सिंह राठी द्वारा की गई। इस दौरान तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया। बैठक में राज्य व केंद्र सरकार की कोविड गाईडलाईन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में सदस्य प्रमुख शासन सचिव तकनीकी शिक्षा श्री नारायण लाल मीना, उप निबंधक राजस्व मण्डल श्रीमती भावना गर्ग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
