आरपीएससी- अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

अजमेर, 26 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड ने आयोग परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिवस देश के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है। इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया। 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।
डाॅ. राठौड़ ने कहा कि संविधान में अनुच्छेद 315 से 323 में लोक सेवा आयोग की स्थापना का भी उल्लेख है। अत्यंत हर्ष का विषय है कि आयोग भी अपने 73 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था की स्थापना जिन उद्देश्यों को लेकर की गई उनको लेकर हम मिलकर कार्य करें। आजादी महात्मा गांधी व भगत सिंह जैसे कई महान राष्ट्रभक्तों के त्याग व बलिदान का परिणाम है। इनके संघर्ष के कारण आज हम संप्रभुत्व संपन्न राष्ट्र के स्वतंत्र नागरिक हैं। हम सभी संविधान की मूल भावना ’’सबके लिए समानता’’ का पालन करते हुए युवा अभ्यर्थियों के विश्वास को कायम रखें यही उन बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में सदस्य श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, श्री रामूराम राईका, डाॅ जसंवत सिंह राठी, श्री बाबूलाल कटारा एवं डाॅ. मंजू शर्मा, सचिव श्री एचएल अटल, संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन्हें किया गया सम्मानित
उप सचिव श्री सत्यनारायण शर्मा, सहायक सचिव श्री भंवर सिंह पंवार, वरिष्ठ विधि अधिकारी श्री निशांत गौड, सहायक लेखाधिकारी श्री श्याम सुन्दर राठी, श्री अशलेष भटनागर, अनुभाग अधिकारी श्री राजेश मीणा, कनिष्ठ लेखाकार श्री दीप सिंह, सूचना सहायक श्री गुलशन डाबले, लिपिक श्री सूर्यनारायण सैनी, श्रीमती सीमा चौधरी, श्री मातादीन मीणा, श्री विजय सिंह खींची, सहायक कर्मचारी श्री अमर सिंह रावत, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती प्रिया कच्छावा।

error: Content is protected !!