पर्यावरण संरक्षण पहला उद्देश्य- पार्षद नितिन जैन

अजमेर वार्ड नंबर 16 में 73 वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पार्षद नितिन जैन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। पड़ाव क्षेत्र में 25 पेड़ मय टी गार्ड पार्षद व साथियों द्वारा लगाए गए।इस अवसर पर अजमेर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष महेश चौहान अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा,अतुल अग्रवाल,विष्णु मंगल, प्रमोद जैन, कांग्रेस के वार्ड 16 के पार्षद प्रत्याशी हिमांशु गर्ग,राजीव जैन निराला, रानू जैन पांड्या, अजय बंसल,दीपक सिंघल, दिनेश गर्ग, राजकुमार पांडेय, घनश्याम,संजय जैन ,जय प्रकाश जैन, ललित बुलचंदानी, उपस्थित थे..
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद नितिन जैन ने कहा की वृक्षारोपण करना आज की स्थिति को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है ।इस कोरोना महामारी में पीड़ितों ने पैसे दे देकर ऑक्सीजन खरीदी थी परंतु प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार पेड़ द्वारा फ्री में ऑक्सीजन दिया जाना है। पार्षद नितिन जैन ने गणतंत्रता दिवस पर संकल्प लिया कि मैं पेड़ लगाने का कार्य ही नहीं अपितु साथ के साथ पेड़ों को पोषण खाद कीटनाशक एवं जल तीनों से खींचने का काम भी करूंगा। पार्षद नितिन नितिन जैन द्वारा गणतंत्र दिवस पर 1000 पेड़ अजमेर शहर में लगाने का संकल्प लिया जो कि अजमेर शहर के समस्त 80 वार्डों में लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर आदि मौजूद थे
सौरभ जैन, प्रणव, वासु, रिक्की, सोनू, कपिल माहेश्वरी, गुड्डू, अविनाश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!