स्कूटर की डिकी से एक लाख हुए पार

पीड़ित ने नही दी थाने में रिपोर्ट
=======================
केकड़ी 28 जनवरी (पवन राठी) केकड़ी शहर में इन दिनों चोर उच्चक्को बदमाशो के होंसले बुलंदियों पर है।
ये लोग सावधानी हटी दुर्घटना घटी की उक्ति को पूर्ण रूप से चरितार्थ कर रहे है।पूर्व में घटित वारदातों का पुलिस अभी तक पर्दाफाश करने में नाकाम रही है।
आज शुक्रवार को भी एक व्यक्ति के स्कूटर की डिकी से बदमाशो ने एक लाख रुपये की राशि पार करके केकड़ी पुलिस को चिढ़ाने का ही कार्य किया है ।मानो वे कह रहे हो कि पुलिस डाल डाल तो हम पात-पात!
शुक्रवार को एक कमीशन एजेंट का मुनीम एक निजी बैंक के बाहर अपना स्कूटर खड़ा करके बैंक में काम से चला गया।मुनीम जब बैंक से बाहर आया तो उसे स्कूटर की डिकी खुली दिखी और उसमें रखे एक लाख रुपये भी गायब मिले इस पर उसने आस पास में पूंछताछ की परंतु कोई सुराग नही मिला।
खबर लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नही करवाई गई है।
इनका कहना है:-
यदि आमजन जागरूक रहे और सावधान रहें तो बहुत सी वारदातों को टाला जा सकता है।लेकिन देखा गया है कि लोग लापरवाही बरतते है जिसके परिणाम स्वरूप अनचाही घटनाये घटित हो जाती है।अतः आमजन को सचेत जागरूक होकर लापरवाही छोड़नी होगी।आज की घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है।
सुधीर कुमार सिटीथाना प्रभारी

error: Content is protected !!