आधार पंजीयन शिविर विभिन्न विद्यालय केन्द्रों पर:अंतिम दिन

अजमेर। आगामी एक जनवरी 2013 से शुरू होने वाली सीधी नकद स्थानान्तरण लाभदायी योजना में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कल 26 व 27 दिसम्बर को राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओसवाल और मोईनिया इस्लामिया स्कूल अजमेर में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद, पीसांगन, पुष्कर, जेठाना, लीड़ी, राजगढ़, भवानीखेड़ा, गोविंदगढ़, दांतड़ा, सराधना, सथाना, मसूदा, नंदवाड़ा, बिजयनगर, जामोला, रामगढ़, खरवा, बेगलियावास, किराप, सिकरानी, जालिया द्वितीय, ब्यावर, नरबद खेड़ा, देवाता, बड़ाखेड़ा और कोटड़ा में निर्धारित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केन्द्रों पर आधार पंजीयन शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार कॉलेज शिक्षा के छात्र-छात्राओं हेतु राजकीय महाविद्यालय एवं सावित्री कॉलेज अजमेर में कल 27 दिसम्बर को कॉलेज स्तर के साधारण एवं अल्पसंख्यक वर्ग के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में छात्रवृति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा अपना आधार पंजीयन करवा सकेंगे। छात्रों के लिए राजकीय महाविद्यालय तथा छात्राओं के लिए सावित्री कॉलेज में पृथक-पृथक व्यवस्था रहेगी।
ऐसे छात्र-छात्रा जिन्होंने अपने आधार कार्ड बनवा लिये हैं वे अपने आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी नम्बर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक रूप से कल 27 दिसंबर को अंकित करा दें ।

error: Content is protected !!