बजट से अजमेर जिले की जनता को मिलेगी भारी राहत-प्रताप यादव

अजमेर/ आज मुख्यमंत्रीश्री अशोक गहलोत ने राजस्थान का आम बजट व कृषि बजट अलग अलग प्रस्तुत किये जिससे आम गरीब ,दलित, मजदूर, नौकरी पेशा, व्यवसाईस किसानों को जो कुछ राहत की आस लगाए बैठे थे।
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में अजमेर को कई सौगातें दी हैं. इनमें अजमेर संभाग मुख्यालय पर चरणबद्ध रूप से पब्लिक हेल्थ कॉलेज की स्थापना की जाएगी. अजमेर शहर के मध्य स्थित मेडिकल कॉलेज को कायड़ में स्थानान्तरित किया जाएगा, जिससे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के विस्तार के लिए भूमि भी उपलब्ध हो सकेगी. इसके निर्माण में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगेन । अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाएगी । मेडिकल कॉलेज अजमेर में 50 बेड क्षमता के नवीन आईसीयू एवं 20 बेड क्षमता के एनआईसीयू विकसित किए जाएंगे । अजमेर में ट्रॉमा सेन्टर विकसित किए जाएंगे ।
इतना ही नहीं, यहां आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी के एकीकृत महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे । शैक्षिक संभाग अजमेर में विशेष योग्यजन वाले आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। निम्बार्क तीर्थ व शिवाजी नगर किशनगढ़ के संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा. संभाग मुख्यालय पर खेलों के लिए मल्टीपरपज इंडोर हॉल तैयार करवाए जाएंगे. युवाओं को अच्छी सुविधा देने के लिए यूथ हॉस्टल की साज-सज्जा व सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जाएंगे । राजकीय पशु चिकित्सालय बोराडा-किशनगढ़ को राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा । अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अध्ययन की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन का निर्माण मसूदा अजमेर में करवाया जाएगा । जिले में 5 उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों का निर्माण करवाया जाएगा ।इसी के साथ उन्होंने कर्मचारियों को राहत देते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली पुनः प्रारंभ की जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलिगी ।
आमजन 5लाख का स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना 5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख की । चिरंजीवी परिवार की लाखों महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा ।
बजट मैं अजमेर जिले को मिले महत्व को देखते हुए को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व व पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया इसी के साथ निवर्तमान सचिव व पूर्व पार्षद तारा देवी यादव, सचिव सुरेश कुमार लद्दद, कांग्रेस अ.जा. के उपाध्यक्ष सौरभ यादव, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अली अकबर मोयल , अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव, पायलट यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम गुर्जर ,मनीष यादव ,भूपेंद्र सिंह रॉकी, मोहम्मद यूनुस व बदरुद्दीन कुरैशी आदि ने बजट को विकासशील व आशाजनक बताते हुए प्रशंसा की है।

प्रताप सिंह यादव
9929533341

error: Content is protected !!