शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने की मांग- सीए विकास अग्रवाल

विकास अग्रवाल
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को जरिये जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन ई-मेल कर मांग करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगभग पिछले दो वर्षों से स्कूल बंद रहने व ऑनलाइन क्लास के कारण बच्चों की शिक्षा पर बहुत गहरा असर पड़ा है जिससे स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य व करियर पर प्रश्नचिन्ह लग गया है जिसका मुख्य कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास है। सीए अग्रवाल के अनुसार चूंकि अब कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां राज्य सरकार द्वारा हटा ली गयी हैं ऐसे में स्कूली बच्चों के भविष्य निर्माण व करियर को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित की जानी अत्यंत आवश्यक हैं। ऑनलाइन क्लासेज के कारण स्कूली बच्चे निहायती आलसी, उनमें सुबह देर से उठने की आदत, नियमित अध्यन्न व डिसिप्लिन में कमी आने के साथ ही वे पढ़ाई में कमजोर होते जा रहे हैं जो उनके करियर के लिए अच्छा संकेत नहीं है इसलिए सीए विकास अग्रवाल द्वारा राज्य सरकार से मांग की कि अब स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाएं व पूर्व की भांति स्कूलों में ही बच्चों की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएं जिससे बच्चों में पुनः शिक्षा के प्रति सजगता आये और वे निकट भविष्य में अच्छा करियर हासिल कर सकें। गृहणी खुशबू सिंघल ने नियमित कक्षाएं चालू करने के साथ ही 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों का स्कूलों में ही कोरोना टीकाकरण शीघ्र करवाने की मांग की है।
सीए विकास अग्रवाल,
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी, सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!