मंत्रालयिक संघर्ष समिति की बैठक आज

केकड़ी 23 फरवरी(पवन राठी)
केकडी मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा बजट में संघर्ष समिति की माँग 30 अक्टूबर 2017 कटौती के आदेश को प्रत्याहारित करने पर केकड़ी, सरवाड़ एवं सावर के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा शंभू सिंह राठौड़, सघर्ष समिति व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का स्वागत सम्मान एवं मीटिंग का आयोजन पंचायत समिति सभागार में साय 4.00 बजे किया जाएगा। जिसमें तीनों उपखंड के मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित होकर मुख्यमंत्री व संघर्ष समिति का धन्यवाद ज्ञापित करेगे।

error: Content is protected !!