वीर सावरकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

केकड़ी 26 फरवरी(पवन राठी)अखिल भारत हिन्दू सभा द्वारा शनिवार को वीर सावरकर की पुण्य तिथि मनाई गई।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रदेश उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रिम पंक्ति का सेनानी बताया और प्रखर राष्ट्रवादी नेता भी बताया।हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा(हिन्दुत्व)को विकसित करने का श्रेय भी उन्ही का है। सावरकर न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि वे एक महान क्रांतिकारी चिंतक लेखक और ओजस्वी कवि भी थे।
सावरकर ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में खोजपूर्ण इतिहास लिखकर ब्रिटिश शासन को हिलाकर रख दिया था। सावरकर अकेले ऐसे स्वतंत्रता के योद्धा थे जिन्हें दो दो आजीवन कारावास की सजा मिली थी।सजा को पूरा करने के बाद वे फिर से राष्ट्र सेवा में सक्रिय हो गए थे।
इस अवसर पर डॉ मुकेश माथुर प्रमोद पारीक आदि ने भी विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में शंकरलाल मेरुठा-शांति सागर-उदयलाल शिवानी-पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी-राजेश बियानी- हरिराम खंडेलवाल- राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित-ललित पारीक-देवराज चौधरी-विशाल सिंह राजपुरोहित- दिनेश सेनी-जगदीश सेनी सहित अनेको कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!