पेंशनर समाज ने बांटे फल-रोगियों की पूँछी कुशल क्षेम

केकड़ी 7 मार्च (पवन राठी)राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा केकड़ी के तत्त्वावधान में सोमवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर उनकी कुशल क्षेम पूँछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामनाये की गई।यह फल वितरण कार्यक्रम कैलाश चंद शर्मा सेवा निवृत्त हेड मास्टर सरसडी गेट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जैन संरक्षक राम करण चौधरी कैलाश चंद शर्मा रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय राधेश्याम गोपलान राधा कृष्ण जोशी नंद किशोर पाराशर राजेन्द्र आचार्य घीसालाल माली गोरधन खाती आदि ने अपनी सेवाएं दी।
उप शाखाध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि विगत 16 वर्षों से नियमित रूप से प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को फल वितरित किये जा रहे है।

error: Content is protected !!