केकड़ी 8 मार्च(पवन राठी)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केकड़ी ब्लॉक की शिक्षिकाओं का पुलिस विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया गया । उसी क्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची द्वारा सम्मान किया गया । सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक , दीपमाला दाधीच , रोशन आरा , सोनू कुमावत व अरुणा शाक्य रहीं। अंत में सी बी ई ओ केकड़ी की सभी शिक्षकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहकर कार्य करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
