बी ए द्वतीय वर्ष की छात्रा बनी एक दिन की प्रिंसिपल

शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे-पायल कंवर
——————
केकड़ी 8 मार्च(पवन राठी)कस्बे की लार्ड तिरुपति कालेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल कंवर को एक दिन का प्रिंसिपल बनाया गया। पायल कंवर ने कार्यभार संभालते ही एक फरमान जारी कर शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्र छात्राओं को गुनवत्त्पूर्ण शिक्षा प्रदान करे। पायल कंवर ने बताया की एक दिन की प्रिंसिपल बनकर वे गोरवान्वित महसूस कर रही है। प्राचार्य मोनू कुमार शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो सहित वर्ष पर्यन्त भाग लेने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सही मायनों में बेटियों को शसक्क्त किया जा सकता है इसमें अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है।तभी बालिकाएं जीवन मे बड़ी उपलब्धि हासील कर सकती है। व्याख्याता लाल चंद साहु ने कहा कि अपनी बेटियों को अभिभावक पंख दे जिससे वे ऊंची उड़ान भर सके। बच्चियों को अच्छी परवरिश व संस्कार दे क्योकि परिवार की सुख समृद्धि में महिलाओं का अमूल्य योगदान होता है।महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए कौशल विकास के माध्यम से स्वतंत्र बनाना जरूरी है।
शंकर लाल मेघवंशी नेगरीब बस्तियों की निर्धन व निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने पर जोर दिया।

error: Content is protected !!