डॉ थदानी साहित्य गौरव अवार्ड से सम्मानित

अजमेर /आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर गुजरात सिन्धी साहित्य अकादमी एव राष्ट्रीय सिन्धी समाज के सयुक्त तत्वावधान मे बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन अहमदाबाद स्थित होटल सेन्ट्रो मे सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर समाज मे विगत 40 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे समाजसेवी श्री कमल वरधानी को सिन्धु रतन अवार्ड एवं काव्य और साहित्य मे योगदान हेतु राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी को साहित्य अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकदमी के चेयरमैन पद्मश्री डॉ विष्णु पण्डया एवम् विधायक बलराम थावाणी थे । अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने कि एव विशिष्ट अतिथि संस्था के महासचिव डॉ लाल थदानी, गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पी आहुजा,माखीजानी ट्रस्ट के प्रमुख जगदीश माखीजानी एव सिद्धपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष नारी भाई आसनानी ने भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया । कवि नरेश उधानी, रितु भाटिया, अंजना संधिर, ज्योति भावनाणी, गायत्री लालवानी, श्याम रोहिङा आदि कवियो ने सिन्धी, हिन्दी एव गुजराती भाषा मे कविताऐ सुनाकर दर्शको को भाव विभोर कर दिया । कवि सम्मेलन का संचालन कवियत्री अंजना संधिर ने किया एव सूत्रधार कवियत्री रितु भाटिया थी । कार्यक्रम मे जितेन्द्र जेठवानी,हरिश दयाल का विषेश सहयोग रहा एव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश रामचन्दनी ने सभी उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!