विद्युत निगम द्वारा 93 हजार 474 घरेलू कनेक्षन जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 93 हजार 474 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 10 हजार 48 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 83 हजार 426 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 13 हजार 826 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर में 14 हजार 987, झुंझुनूं में 10 हजार 923, सीकर में 10 हजार 238, अजमेर जिला वृत में 9 हजार 634, भीलवाड़ा में 8 हजार 643, बांसवाड़ा में 7 हजार 338, अजमेर शहर वृत में 4 हजार 281, डूंगरपुर में 4 हजार 261, राजसमन्द वृत में 4 हजार 206, चितौड़गढ़ में 3 हजार 449 तथा प्रतापगढ़ में एक हजार 688 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 5 हजार 220 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 4 हजार 670, नागौर में 73, प्रतापगढ़ में 68 तथा चितौड़गढ़ में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 7 हजार 659 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 471 कनेक्षन, उदयपुर में एक हजार 97, झुंझुनूं में 966, भीलवाड़ा में 891, नागौर में 816, अजमेर जिला सर्किल में 687, अजमेर शहर वृत में 678, चितौड़गढ़ में 269, राजसमन्द वृत में 249, डूंगरपुर में 213, बांसवाड़ा में 185 तथा प्रतापगढ़ में 137 कनेक्षन जारी किये गये है।

कॉमर्षियल असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा 6 जनवरी को
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम में कॉमर्षियल असिस्टंेंट के 59 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 6 जनवरी, 2013 को आयोजित होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेष पत्र विद्युत वितरण निगम की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
निगम के उप निदेषक (कार्मिक) श्री जे. आर. चौधरी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम में कॉमर्षियल असिस्टेंट के 59 पदों के लिए 6 जनवरी, 2013 को अजमेर एवं उदयपुर केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमे कॉमर्षियल असिस्टेंट प्रथम के 22 तथा कॉमर्षियल असिस्टेंट द्वितीय के 37 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि कॉमर्षियल असिस्टेंट पद पर अजमेर विद्युत वितरण के लिए 15 हजार 560 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसके लिए कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमे 28 केन्द्र अजमेर में तथा 9 केन्द्र उदयपुर में स्थापित किए गए है। उन्होने बताया कि कॉमर्षियल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विद्युत वितरण निगम की वेबसाईट से रजिस्टेªषन नम्बर एवं जन्म तिथि/पासवर्ड डालकर अपना कॉल-लेटर एवं लिखित परीक्षा बाबत सूचना मार्गदर्षिका को डाउन-लोड कर सकते हैं।

error: Content is protected !!