राजकीय विद्यालयों में रिंग द बेल मुहिम का हुआ आगाज

अजमेर 14 मार्च 2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचियावास, भवानीखेड़ा, मंगरी में रिंग द बेल गतिविधि का आयोजन किया गया। संस्था के कम्युनिटी मोटीवेटर पुखराज माली द्वारा बताया गया कि यह गतिविधि सन 2012 से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु लिलियत फाउंडेशन द्वारा पूरे विश्व में रिंग द बेल गतिविधि के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है गतिविधि का उद्देश्य छात्र- छात्रों द्वारा समुदाय सरकारी अधिकारी मीडिया आदि का ध्यान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा संस्थाओं में पंजीकरण करवाने की कोशिश है इसी उद्देश्य को लेकर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे एक साथ एक में ढोल सिटी आदि बजाकर या जोर से शोर करके विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का समर्थन करेंगे कि उन्हें भी पढ़ने का अधिकार मिलना चाहिए इस गतिविधि के द्वारा स्कूली बच्चे अपने साथियों को स्कूल से जोड़ने हेतु राजनेताओं और सशक्त लोगों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें बताना चाहते हैं कि इसके लिए भी कोई एक्शन ले और उन्हें शिक्षा से जोड़ें सहायक निदेशक शिक्षा भंवर सिंह गोड द्वारा बताया गया कि आप विशेष बच्चों को उनका अधिकार दिलाने की इस मुहिम में भाग लेकर उनका सहयोग प्रदान करें गतिविधियों में विद्यालय स्टाफ व एस एम सी सदस्यो और बच्चो सहित लगभग 250 संभागीयो ने भाग लिया ।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक

error: Content is protected !!