अजमेर 26 मार्च (. ) सेंटर फॉर डेवलपमेंट वॉलंटरी सेंटर राजस्थान के अध्यक्ष अजमेर के प्रभारी मुमताज मसीह के अजमेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी मांगे रखी तथा सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर अपने विचार रखें इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल, निवर्तमान महासचिव विजय नागोरा, शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा, कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी द्रोपदी देवी कोली, आरिफ हुसैन, हरी प्रसाद जाटव, शैलेंद्र अग्रवाल, अरविंद धोलखेड़िया,महेंद्र जोधा,शमसुद्दीन, हेमराज बरोलिया,कैलाश फुलवारी, अशोक सुकरिया, पुनीत सांखला,दिलीप शामनानी, सौरव यादव राजकुमार कलवानी,गुरूबाक्ष लबाना, मयंक गुप्ता,उदय गुप्ता,मुनीर तमोली, सूरज गुर्जर आदि मौजूद थे इस दौरान श्री तैलिक वैश्य महासभा के की और से मसीह साहब का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर तेली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल साहू (बात्रा )देवेंद्र सिंह असर्वा, सीताराम पिंडियार, मुकेश पंचोली,गुलाबचंद धावा, राजा साहू,नीरज पंचोली,मनोज साहू आदि मौजूद थे
