केकड़ी 4 मई(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा बुधवार को राजस्थान की गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण अनेक स्थानों पर प्रशासनिक विफलता के कारण आमजन के हुये भारी नुकसान के दोषियों को गिरफ्तार कर कडी कार्यवाहीँ करने हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी केकडी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हम आपका ध्यान राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की वर्तमान सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति के कारण प्रदेश में उत्पन्न हुई अशांति व बहुसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की ओर आकृष्ट करना चाहेंगे।महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत हम आपका ध्यान आकृष्ट कर अवगत कराना चाहेंगे कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की वर्तमान सरकार तुष्टीकरण की राजनीति से साम्प्रदायिक वैमनस्य फैल रहा है, जिसका परिणाम पहले करौली तत्पश्चात जोधपुर में सामने आया है। जोधपुर शहर में सोमवार 2 मई रात को जालोरी गेट चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुन्द बिस्सा जी की प्रतिमा और उसके चारों तरफ अराजक तत्वों ने इस्लामिक झण्डे लगा दिये और भगवान परशुराम जी की जयन्ती को लेकर लगाये गये केसरिया झण्डे हटा दिये। इस दौरान अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की लाठी-डण्डों से हमला किया, जिसमें आमजन सहित कई पुलिसकर्मी, पत्रकारों को भी चोटे आई हैं। जानकारी में यह भी सामने आया है कि दिनांक 3 मई की सुबह भी अराजक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर माहौल खराब करने का षडयंत्र रचा गया।महोदय प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में बहुसंख्यकों में भय का माहौल व्याप्त हुआ है, साथ ही प्रदेश की साख पूरे देश में धूमिल हुई है।अतः हमारा आपसे सविनय आग्रह है कि उक्त घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो एवम् आप स्वतः संज्ञान लेते हुये राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करावें ताकि प्रदेश में शांति स्थापित हो सके एवं ऐसी साम्प्रदायिक घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति ना हो। साथ ही मेरा आपसे यह भी आग्रह है कि उक्त घटनाओं में लिप्त अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जय जवान जय किसान स्मारक से उपखंड कार्यालय के लिए रवाना हुए इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,ब्रम्हाणी माता मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष
मनोज कुमावत,जिला महामंत्री देवव्रत सिंह,मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया,कमल सांखला व अर्जुन सिंह शाक्ततावत,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,एससि मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत,जिला महामंत्री धनराज नायक,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य,महामंत्री बंटी माली,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेंहरचन्दानी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माली व रविंद्र सिंह राठौड़,हैमराज आचार्य, सुरेश माली,कालू राम जाट,जोनी चौधरी,पार्षद कैलाश चौधरी,सुरेश साहू मिश्रीलाल डसानिया, दशरथ साहू,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़,पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा,महामंत्री कन्हैयालाल विजय, मंत्री सुरेश सेन,एससी मोर्चा अध्यक्ष महेश नायक,गणेशचोकी मण्डल संयोजक महेश शर्मा,खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक वीरभद्र सिंह बघेरा,योगराज सिंह सांकरिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
