सम्राट पृथ्वीराम चौहान जयंती के उपलब्ध में साइकिल रैली 14 मई को

अजमेर 12 मई – देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयन्ती स्मारक के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन 14 मई रखा गया है।
साइकिल रैली संयोजक ललित नागरानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल साइकिल रैली का आयोजन रखा गया है। साइकिल रैली दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 6 बजे आनासागर सरक्यूलर रोड साइकिल वाला से प्रारम्भ होकर अरबन हाट, माकड़वाली चौराहा, अंध विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल रीजनल कॉलेज, भगवान परशुराम चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, रामनगर, फायसागर रोड, रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए ऑनसागर सरक्यूलर रोड स्थित साइकिल वाला पर समाप्त होगी।
साइकिल रैली में प्रथम तीन विजेताओं को हैलमेट एवं प्रथम 15 विजेताओं को टीशर्ट में रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।
साइकिल रैली में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपनी स्वयं की साइकिल साथ में लाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9352333808, 9414927244

कल 13 मई को होने वाले प्रतियोगिता:- ओपन सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंग भरो व गायन प्रतियोगिता प्रातः 8 बजे नेक्स्ट होटल, दूसरी मंजिल, एच.के.एच. पब्लिक स्कूल, के सामने, वैशाली नगर, अजमेर पर पहुंच कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता व देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता तीन वर्ग कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) व 12 से वरिष्ठजन तक हेतु (ओपन वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित होंगी। चित्र में रंग भरने के लिए समिति द्वारा चित्र उपलब्ध कराया जायेगा, विद्यार्थियों को रंग एवं बु्रश स्वयं के लाने होगें। ओपन वर्ग के पं्रतिभागी चित्र बनाकर समिति के 9414927244 पर वाट्सअप नम्बर पर 12 मई तक प्रेषित कर सकते है।
समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले विजेताओं को 29 मई, 2022 को शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

(ललित नागरानी)
मो. 9352333808

error: Content is protected !!