राष्ट्रीय लोक अदालत का हुवा आयोजन

केकड़ी 14 मई(पवन राठी)शनिवार को केकड़ी उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुवा। केकड़ी में चार बेंचो का गठन किया जाकर राजस्व के 7061 व436 आई पी सी एम ए सी टी एन आई ए मामलों का आपसी राजीनामे से निस्तारण हुवा।
गौर तलब है कि लोक अदालत में ना किसी की हार होती है और ना किसी की जीत -जिससे आपसी सद्भाव बना रहता है ।
प्रथम बेंच की अध्यक्षता अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन थी और सदस्य नवल किशोर पारीक थे ।इनके द्वारा 47 प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया और 99-25 लाख रुपयों के अवार्ड पारीत किये गए। इसी बेंच द्वारा 24 प्री लिटिगेशन प्रकरणों का भी निस्तारण करवाया जाकर 38-15 लाख रुपयों के अवार्ड पारीत किये गए।
दूसरी बेंच की अध्यक्षता अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी द्वारा की गई और सदस्य अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल थे।इनके द्वारा 43 प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाकर 74-58 लाख के अवार्ड पारीत किये गए।
तीसरी बेंच की अध्यक्षता ए सी जे एम कविता राणावत द्वारा की गई और सदस्य एडवोकेट सीताराम गुप्ता थे।इस बेंच द्वारा 346 प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाकर 82-92 लाख के अवार्ड पारीत किये गए।
चौथी बेंच की अध्यक्षता ए सी जे एम प्रथम युवराज सिंह द्वारा की गई इसके सदस्य उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास कुमार पंचोली व भिनाय उपखंड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी थे ।
इस बेंच द्वारा भिनाय उपखंड के 1467 व केकड़ी उपखंड के 5594 कुल 7061 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता हेमंत जैन सुरेंद्र सिंह राठौड़ मनोज आहूजा राम सिंह राठौड़ शैलेन्द्र सिंह राठौड़ सहित न्यायिक कर्मचारियों सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!