कृति लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन 19 जून को

निम्बार्कपीठ के आचार्य श्रीजी महाराज होंगे सारस्वत अतिथि
वीर रस के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि योगेंद्र शर्मा को सुनने का अवसर मिलेगा

रोटरी क्लब अजमेर सांस्कृतिक संस्था सप्तक और कला साहित्य के प्रति समर्पित नाट्यवृंद के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19 जून रविवार को कृति लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का वृहद आयोजन किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में सांय 6:00 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में स्वर्गीय देवकी पांडे रचित पुस्तक “लेखनी तेरे रूप अनेक” का विमोचन किया जाएगा। आयोजक आशुतोष पांडे ने बताया कि इस अवसर पर जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज सारस्वत अतिथि के रुप में आशीर्वचन देंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओज के कवि के रूप में विख्यात योगेंद्र शर्मा अतिथि कवि के रूप में वीर रस की कविताएं सुनाएंगे। कार्यक्रम में सप्तक के कलाकार देवकी पांडे रचित गीतों की संगीत में प्रस्तुति भी देंगे। लोकार्पित होने वाली कृति में ईशभक्ति और मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत 45 कविताएं तथा 25 आध्यात्मिक चित्रों का संकलन दिया गया है। ये सभी अद्भुत चित्र विशिष्ट मंत्रों का अंकन करते हुए बनाए गए हैं। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा

error: Content is protected !!